कांग्रेस ने घुमारवीं अस्पताल से अब कोविड सैंटर को डी नोटीफाई किये जाने की मांग की है।
घुमारवीं - (मोनिका शामा)
आज जारी बयान में घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि जब अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो चुकी है तो घुमारवीं अस्पताल को कोविड सैंटर बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। अब इसे सभी के लिए खोल देना चाहिए तथा जो गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें दाखिल किया जा सके,। इस अस्पताल को कोविड सैंटर बनाने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगर किसी मरीज को दाखिल करना हो तो उसे या तो भराड़ी ले जाना पड़ता है या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है जिस कारण मरीज के साथ तीमारदारों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि अगर प्रसाशन को ऐसा प्रतीत होता है कि अभी कोविड सैंटर को रखना जरूरी है तो उस स्थिति में जब तक नये केस नहीं आ रहे हैं तब तक अस्पताल के एक वार्ड को कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रख ले तथा बाकी वार्डों को सामान्य मरीजों के लिए खोल दे ताकि स्थानीय लोगों को इलाज के चक्कर में इधर उधर न भटकना पड़े।