भराड़ी ( रजनीश धीमान )
भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाली बम्म पंचायत के ठाना गांव के लोग सड़क सुबिधा से वंचित है। गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए गांव की अनदेखी का आरोप लगाया है। गांव के लोगों ने कहा कि जिस प्रकार विभग का रवैया इस गांव के 250 लोगों की आबादी के लिए नाकारात्मक रहा ऐसे में अब ठाना गांव के लोग जल्द ही काले झंडे दिखाकर विभाग की कर्यप्रणाली का विरोध करेंगे।
लोगों ने बताया कि बम्म के नजदीक द्रुग खड्ड पर लाखों रुपये खर्च करके पुल बनाया गया है। इसी पुल के एक छोर से ठाना गांव के लिए करीब एक किलोमीटर सम्पर्क सड़क बननी थी। जिससे ठाना गांव को लाभ मिलना था। लेकिन विभाग ने महज 20 मीटर सड़क बनाकर आगे दीवार दे दी व इसको मिट्टी से भर दिया।
गांव के लोगों में शामिल रमेश शर्मा, नानक चंद, प्रेम चंद, नन्द कुमार, रबिकुमार, मस्तराम आदि ने बताया कि विभाग व सरकार लोगों को सहूलियत देने के बड़े बड़े वादे करता है। लेकिन यहां ठाना गांव के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।
पुल के एक छोर से गांव के लिए सम्पर्क सड़क निकलने की बात लोग हर मंच से उठाते रहे हैं । और गांव की आबादी व लोगों की जरूरतों को देखते हुए सड़क का कार्य शुरू हुआ लेकिन फिर विभाग ने सड़क को बन्द कर दिया। लोगों ने बताया कि सड़क न होने के कारण गांव के लोग खड़ के बीच से होकर आते जाते हैं। बरसात के दिनों में हादसों का खतरा इस गांव में आने जाने वाले राहगीरों के लिए बना रहता है।
लोगों ने बताया कि न विभाग ने कोई निशानदेही करवाई ओर न ही बिना किसी बातचीत के इस गांव का को निकलने वाला सम्पर्क सड़क का कार्य बन्द कर दिया और बीच में दीवार दे दी।
लोगों ने बताया कि मुख्यामन्त्री के पास शिकायत की गई , अधिकारियों को बताया गया सरकार के नुमाइंदों के समक्ष बात रखी गई लेकिन हल नही हुआ। इस गांव के लोगों की मांग को उचित ठहराते हुए पंचायत ने भी यहां सम्पर्क सड़क निकलने की बात को सही ठहराया है। ओर प्रस्ताव पारित कर सड़क खुलवाने की बात कही है।
इस वारे में अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है। वहां पर शीघ्र निशानदेही करवाई जाएगी सरकारी भूमि होने पर सड़क का काम किया जाएगा ।