घुमारवीं( मोनिका शामा)
घुमारवी के तहत आने वाली मोरसिंघी- कुठेड़ा सम्पर्क सड़क किनारे कुछेक जगहों पर विभाग द्वारा डंगे न देने के कारण यहां के लोगों को भारी मुश्किलें हो रही हैं। यहां तक कि अब बरसात के कारण लोगों के उपजाऊ खेत भी ढहने लग गए हैं। डंगे न होने के कारण खेतों से गिर रही मिट्टी सड़क पर कीचड़ फैला रही है। जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
मोरसिधी गांव के समीप सड़क के किनारे कुछेक लोगों की जमीन है। जिस पर लोग अपनी उपजाऊ फसलें बोते हैं। सड़क किनारे इन खेतो की मिट्टी लगातर गिर रही है। रोड़ के साथ ही उनके खेत है, लगातार अब बारिशें शुरू हो चुकी हैं और भारी बारिश के कारण कभी भी इनके उपजाऊ खेत सड़क पर गिर सकते हैं। लगातार थोड़ी थोड़ी करके जॉब मिट्टी गिर रही है उस मिट्टी के साथ मक्की की फसल भी गिरकर बर्बाद हो रही है।
सड़क किनारे डंगा न होने से भूस्खलन लगातार हो रहा है। फसलें बर्बाद हो रही है, मिट्टी के कारण राहगीर परेशान हैं।
लोगों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजन कुठेडा को कई बार अवगत भी करवाया लेकिन समास्या का समाधान नहीं हुआ, पिछले एक वर्ष से विभाग डंगा लगाने की बात तो करता है लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी जमीन को बचाने के लिए डंगे का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ ।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय एसडीओ ने मौके का मुआयना कर लिया है तथा जहां भी डंगे लगाने की जरूरत होगी वहां जल्द ही डगों का निर्माण कर दिया जाएगा।