हिमाचल प्रदेश के परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार और पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के भाई विशाल बतरा कारगिल के द्रास सेक्टर में सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। कारगिल के युद्ध में तत्कालीन राइफलमैन संजय कुमार ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे, जिसके बाद उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था। वर्तमान में सूबेदार संजय कुमार देहरादून में तैनात हैं। वहीं परमवीर चक्र विक्रम बतरा ने भी बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मनों को मौत की नींद सुलाकर उनके कब्जे से कारगिल की एक चोटी मुक्त करवाई थी। इस दौरान उन्होंने शहादत का जाम पिया था।
सूबेदार संजय कुमार ने बताया कि अपनी कर्म भूमि और युद्ध भूमि पर ही 2021 में कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। इसी धरती से वह उन साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने देश की आन, बान और शान के लिए प्राणों की आहुति दे दी। इसके लिए वह रविवार को ही द्रास पहुंच गए हैं। वहीं सोमवार को विजय दिवस मनाएंगे। जिसके बाद वह अपनी कर्मभूमि देहरादून वापस आएंगे। सूबेदार संजय कुमार ने कारगिल युद्ध में एरिया फ्लैट टॉप पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।