भराड़ी - सड़क पर कीचड़ से चलना दूभर फिसलन से गिर रहे वाहन चालक -क़हलूर न्यूज
भराड़ी / रजनीश धीमान
दधोल से लदरौर वाया भराड़ी सड़क का इन दिनों काम चला हुआ है ।जिस कारण कई जगह पर कटिंग का काम हो रहा है। लेकिन कटिंग के बाद निकल रही कच्ची मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में पूरी सड़क पर फिसलन हो गई है। ऐसा ही हाल गाड़ी के नजदीक गांव लढ्यानी के पास सड़क का है। विभाग द्वारा कटान के बाद निकली कच्ची मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है जिस वजह से वाहन चालकों तथा पैदल चलने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा मुश्किल दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है कच्ची मिट्टी पर हो रही फिसलन से वाहन सवारों के गिरने का खतरा बना हुआ है।