भराड़ी - सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सुंदर राम का निधन- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सुंदर राम का निधन- क़हलूर न्यूज़

Views


भराड़ी (रजनीश धीमान )

समाजसेवी व नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए.लढ्यानी गांव के सुंदर राम सांख्यान बीती रात स्वर्ग सिधार गए । सेवा काल में निष्पक्ष व अपने न्याय व मिलनसार स्वाभाव से जाने जाते थे । सुंदर राम सांख्यान के दो बेटे व एक बेटी हैं । बड़े बेटे बैंक में कार्यरत थे व छोटे बेटे सतीश शर्मा तडौन में मुख्याध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । 

छोटी बहू नीलम शर्मा भी प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं व बड़ा पौत्र विवेक बैंक में क्लर्क के पद पर तथा पौत्र तरुण डॉक्टर व वरुण लेफ्टिनेंट पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इनकी अकस्मात मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है । 

स्थानीय पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा , वार्ड सदस्य देवराज , पूर्व उप प्रधान तिलक धीमान , कृषि विभाग से विषय वाद विशेषयज्ञ डॉ . रवि , एडवोकेट सुशील शर्मा , कर्म चंद , सुरेंद्र , सूबेदार प्रकाश , विजय कुमार , सूबेदार रूप लाल , विजय प्रकाश , शुभकरण , प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा , विद्या सागर , किशोरी लाल , रूप लाल , कश्मीरी लाल बलदेव , रत्नेश व दिनेश आदि ने उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad