भराड़ी - लढयाणी गाँव में सड़क बनी तालाब, लोग हुए परेशान- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - लढयाणी गाँव में सड़क बनी तालाब, लोग हुए परेशान- क़हलूर न्यूज़

Views


11जुलाई, भराड़ी (रजनीश धीमान )


पिछले कल हुई मूसलाधार बारिश ने लोक निर्माण विभाग बिलासपुर की पोल खोल कर रख दी। इस सीजन की पहली ही बारिश से लढयाणी गाँव के गतवाड़ वार्ड में पानी की निकासी न होने के कारण सड़क पर जलभराव हो गया है।सड़क पर इक्कठे हुए इस पानी की वजह से दोपहिया वाहन चालकों तथा पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 लढयाणी निवासी मंगल सिंह ने बताया कि सड़क के बीचो बीच जलभराव होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ हर आने जाने वाले को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी रमेश शर्मा का कहना है कि जलभराव की इस स्थिति से सबसे अधिक दिक्कतें बुजुर्गों और बच्चों को उठानी पड़ रही हैं, क्योंकि सड़क के किनारे पैदल चलने के लिए रास्ता नहीं है ।

स्थानीय लोगों को भी इस बात का डर सता रहा है आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देने वाले हैं और यदि, सड़क किनारे पानी की निकासी के इंतजाम जल्द नहीं किए गए तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है इसलिए जल्द ही सड़क पर खड़े पानी की समस्या को ठीक करवा कर इन लोगों को इस मुश्किल से निजात दिलाई जाए
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad