भराड़ी - वीरभद्र सिंह ने लकवे का अटैक आने पर श्रवण को पहुंचाया था अस्पताल - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - वीरभद्र सिंह ने लकवे का अटैक आने पर श्रवण को पहुंचाया था अस्पताल - क़हलूर न्यूज़

Views


भराड़ी ( रजनीश धीमान ) 

लड़याणी गांव के श्रवण कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं । 81 वर्षीय श्रवण पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन से दुखी हैं । उनके मुताबिक वीरभद्र सिंह दिलों के भी राजा थे । वर्ष 2004 में वीरभद्र सिंह धुमारवीं के रेस्टहाउस में आए थे ।

 उस समय श्रवण बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर उनका स्वागत कर रहे थे । इसी दौरान श्रवण को लकवे का अटैक आ गया । पूर्व सीएम ने तुरंत श्रवण को अस्पताल पहुंचाकर डॉक्टरों को पूरी मदद करने के आदेश दिए थे ।

 एक बार पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भराड़ी में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे । लड़याणी गांव के पास सड़क पर श्रवण अकेले ही उनका दीदार करने खड़े थे । वीरभद्र सिंह की नजर जैसे ही श्रवण पर पड़ी तो उन्होंने काफिला रुकवाकर श्रवण का हालचाल पूछा । 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का घुमारवीं के लडयाणी गांव के श्रवण और ठंडोडा गांव के रत्न लाल सोनी से खास लगाव रहा है । ठंडोडा गांव के रत्न लाल सोनी वीरभद्र सिंह के काफी करीबी रहे । वह अक्सर सोनी के घर मिलने आया करते थे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad