खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम..
बिलासपुर 5 जुलाई (रजनीश धीमान)
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलाऔं उपरली में 6 जुलाई को गांव बौणी में 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक शैड तथा गांव डलयाणी में वाॅटर टैंक का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।.
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मंत्री जी गांव बौणी में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा गांव बौणी के लिए निर्मित हुए सम्पर्क मार्ग का भी शुभारम्भ करेंगे।
