आंगनवाड़ी सहायिका व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए साक्षात्कार अब 14 जुलाई को।
बिलासपुर 5 जुलाई- रजनीश धीमान
- बाल विकास परियोजना अधिकारी झण्डूता नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना झण्डूता के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बलोह में आंगनवाड़ी केन्द्र खरोटा-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी केन्द्र संगासवी-1 के आंगनवाड़ी सहायिका व ग्राम पंचायत झबोला के आंगनवाड़ी केन्द्र झबोला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के साक्षात्कार 7 जुलाई को निर्धारित किये गये थे, उन्हें किन्ही अपरिहार्य कारणों की बजह से बदलकर 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी साहियका के पद के लिए 13 जुलाई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय झण्डूता में आवेदन कर सकते हैं।
