लेठवीं-लंजता-बेला सड़क होगी अपग्रेड
नावार्ड के तहत होगा निर्माण, समीक्षा बैठक में बोले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग -कहा, नावार्ड के तहत घुमारवीं की सात सड़कों का होगा निर्माण
घुमारवीं-रजनीश धीमान
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी विकास कार्यो में तेजी लाए। तथा जो कार्य शेष बचे है, उन्हें शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैैठक कर रहे थे। उन्होंने इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़कों के कार्यो की समीक्षा की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में नाबार्ड के तहत सात सड़कों का निमार्ण किया जाएगा। जिनमें चार सड़कों को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। स्वीकृति मिलते इन सड़कों का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इनमें लेठवीं-लंजता-बेला सड़क को अपग्रेड किया जाएगा। इस पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि चोखणा -ढलोह-जोल हमीरपुर जिला की सीमा तक बनने वाली सड़क पर चार करोड़ 50 लाख रुपए, एन एच 103 से भगड़वान-ललवान सड़क पर दो करोड़ 75 लाख रुपए तथा घुमारवीं-टिक्कर-सिल्ह वाया मरहोल, सोई, रोपड़ी सड़क पर लगभग तीन करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा तीन सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर दी है। जिन्हें स्वीकृति के लिए शीघ्र भेजा जाएगा। जिनमें पन्याला-तिउन ख़ास सड़क पर लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये, डिंगू- सिकुड़ी सड़क पर एक करोड़ 75 लाख रुपए तथा बरोटा-डूमेहर -उनडा सड़क पर लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे।
इससे लोगों को पहले से बेहतर सड़कें मिलेगी। गर्ग ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में अधिकतर सडकों को पैच वर्क का कार्य पूरा कर लिए लिया गया है। वहीं सडकों का शेष बचा टारिंग का कायों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का चहूंमुखी विकास हो रहा है।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ई दीपक कपिल व एसडीओ ई एमएल शर्मा मौजूद रहे।
