भराड़ी -( रजनीश धीमान )
अंतराष्ट्रीय हिंदू संगठन केसरिया हिंदू वाहिनी के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा जी के निर्देशानुसार मार्गदर्शक रसिक लाल कोठारी के जन्म दिवस पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत हिमाचल के हर जिले में अपने युवा साथियों के साथ शुरुआत कर दी है जिसमें जिला बिलासपुर,जिला हमीरपुर के युवाओं ने पहले ही दिन पीपल,अनार बरगद एवम अन्य पौधे लगा कर अभियान की शुरुआत की जिसमें काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
निशांत कुमार पहले भी जल सरंक्षण के लिए कदम उठा चुके हैं जिसमें उन्होंने अपने साथियों की मदद से कम से कम 40 जल स्त्रोतों की सफाइयां की एवम उनकी देख रेख का बेड़ा भी उठाया ।
प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा निशांत कुमार का कहना है कि आप लोग भी बढ़ चढ़कर इस अभियान में भाग लें और आने वाली पीढ़ी तथा प्रकृति के संरक्षण में हिस्सेदार बनें। निशांत कुमार ने पूरे हिमाचल के समाज सेवी लोगों को इस गैर राजनीतिक संगठन के जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया है इच्छुक साथी 8219149682 पर संपर्क कर समाजसेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।