घुमारवीं (रजनीश धीमान )
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 से लेकर 30 जुलाई तक पूर्व में छह बार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में सप्ताहिक पौधारोपण दिवस मनाने का फैसला लिया गया था जिसके चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सेऊ पंचायत के गांव जाहडी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि स्वरूप पौधारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी भी विशेष रूप से मौजूद रहे इस मौके पर आंवला,कचनार, बेहडा, जामुन आदि के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर राजेशधर्माणी ने कहा की पूर्व में प्रदेश के विकास के मसीहा रहे स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बहुमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और राजा वीरभद्र सिंह हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं जिनके आदर्शों व उनकी समग्र विकास की सोच के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे बढ़ी है और कांग्रेस भी उन्हें के आदर्शों व पदचिन्हों पर चलने को अग्रसर है और हमेशा रहेगी।
हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ वाईएस परमार के बाद आज हिमाचल जिस भी स्थिति में खड़ा है प्रदेश के प्रकृति और उत्थान में अद्भुत प्रयास और बहुत बड़ा योगदान महान विभूति राजा वीरभद्र सिंह का इस प्रदेश और देश के लिए रहा है । पहाड़ी राज्य होने के नाते सड़क मार्ग पूरे हिमाचल में जाल बिछा देना तथा मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ और मजबूत बनाना व प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बिना किसी राजनीतिक द्वेष के चलते राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल को अपने परिवार की तरह संजोए रखा था।