दंत चिकित्सकों की नियुक्ति ना किए जाने पर नाराज संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रजनीश धीमान ( क़हलूर न्यूज़ )
हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ सर्विस एंड वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने 25 जुलाई को सोसाइटी की अध्यक्षा डॉक्टर श्वेता डोगरा तथा जिला अध्यक्ष मंडी डॉ हर्ष ठाकुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके मंडी प्रवास के दौरान एक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदर सिंह गांधी भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान सर्वप्रथम सोसायटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री तथा विधायक को टोपी एवं शॉल पहनाकर उनका सम्मानित किया।
तत्पश्चात संघ द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए बताया कि उनके इस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी दंत चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिस कारण इन बीते 4 वर्षों में प्रदेश में नए 1300 नए दंत चिकित्सक बेरोजगार घूम रहे हैं ।संघ ने बताया कि इन 4 वर्षों से पूर्व के 1000 दंत चिकित्सक पहले से ही बेरोजगार घूम रहे थे। तत्पश्चात इन 4 वर्षों में इन बेरोजगार दन्त चिकित्सको की संख्या 2000 से ऊपर हो गई है ।
जिसके कारण प्रदेश की जनता का चिकित्सा स्तर लगातार गिर रहा है तथा बेरोजगार दंत चिकित्सकों में भी इसको लेकर भारी रोष है इन मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन जिस पर संघ कार्यकारिणी ने इस सौहार्दपूर्ण बातचीत एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर उनका आभार व्यक्त किया है इस मौके पर संघ की तरफ से डॉक्टर अमित सुमन, डॉक्टर बनीष चौधरी, डॉक्टर कुसुम कौंडल कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मौजूद रहे।
