13 जुलाई , घुमारवीं (रजनीश धीमान )
गरीबी के दिन गुजार रहे एक परिवार की मुश्किल घड़ी में स्थानीय प्रशासन भी उसके साथ आ खड़ा हुआ है नसवाल गांव के कृष्णु राम के घर का मुआयना करने अधिकारी पहुंचे। घुमारवीं उप मण्डल की सेऊ पंचायत के नसवाल गांव में जर्जर हो चुके मकान में रहने को मजबूर कृष्ण राम के मकान का अधिकारियों ने मुआयना कर अधिकारियों ने माना कि कृष्ण राम का मकान जर्जर हो चुका है। मौके पर आए एसडीएम घुमारवीं का जिम्मा सम्भाल रहे तहसीलदार जयगोपाल व बीडीओ स्पर्श शर्मा ने जल्दी मकान बनाने के पंचायत व अधिकारियों को निर्देश दिए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इनके मकान की जर्जर हालत को देखते हुए तुरंत इस परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। तहसीलदार जयगोपाल ने मौके पर मोजुद अधिकारियों को जल्दी से मकान बनाने के आदेश दिए। इसके अलावा मौके पर आए बीडीओ स्पर्श शर्मा ने भी पंचायत सचिव व पंचायत प्रधान को शीघ्र इस परिवार को शौचालय व मकान वनाने की कार्यवाही करने के आदेश दिए।
एसडीएम का कार्यभार देख रहे जयगोपाल ने कहा कि इस परिवार की हालत सच में दयनीय है। पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधीश को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि फौरी राहत के तौर पर इस परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा तिरपाल व अन्य जरूरी सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है। जल्दी ही इस परिवार को नया आशियाना बनाकर दिया जाएगा। गौर हो कि नसवाल गांव के कृष्ण राम का परिवार दयनीय हालात में गुजरा कर रहा है। खुद अपाहिज है और पत्नी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। चार बेटियां बन्दबुद्धि है।
