घुमारवीं के युवाओं ने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए पुली में फंसे बैल को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। और बेल को सुरक्षित बाहर निकाला। इन युवाओं के इस नेक कार्य की सब तरफ सराहना हो रही है।
घुमारवीं के बजोहा वार्ड के चार युवक कमरुनाग मंदिर दर्शन के लिए गए थे। चारों युवक विशाल, योगेश, मोनू राणा व रवी शर्मा रविवार को कमरुनाग से कार में घुमारवीं आ रहे थे। घर वपिश आते हुए धौलधार नामक एकांत जगह पर इन्हें जोर जोर से बैल के चिल्लाने की आवाजें आई। इन्होंने गाड़ी से उतरकर देखा तो साथ लगती पुली में एक बैल फंसा था।
इन युवकों के पास न रस्सा था न सीढ़ी, फिर भी इन युवकों ने इस बैल को बचाने के लिए अपनी पेंट की बेल्टें खोली ओर साथ लगते जंगल से बांस के डंडे इकठे किये। इन चारों युवकों ने तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद इस बैल को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान दो युवक पुली में गिरने से बाल बाल बचे। लेकिन इनकी हिम्मत ओर इरादे मजबूत थे। जिस कारण इन्होंने बैल को सुरक्षित वाहर निकाल दिया।
