शहीद जवान व कीर्ति चक्र विजेता संजीव कुमार के नाम से जाना जाएगा हटवाड़ स्कूल
घुमारवीं(मोनिका शामा )
जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ को शहीद जवान व कीर्ति चक्र विजेता संजीव कुमार के नाम पर रखा जाएगा।
ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव देहरा के शहीद जवान व कीर्ति चक्र विजेता संजीव कुमार के परिवार तथा ग्रामीणों द्वारा हटवाड़ स्कूल का नाम शहीद संजीव कुमार के नाम पर रखने की मांग पर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मोहर लगते ही पूरी हो गयी।
बताते चलें कि शहीद जवान संजीव कुमार के परिवार तथा ग्रामीण पिछले काफी समय से स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम शहीद संजीव कुमार के नाम पर रखने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने परिवार तथा ग्रामीणों से मिलकर उनकी इस मांग को कैबिनेट बैठक में जल्द ही पारित कर स्कूल का नाम शहीद संजीव कुमार के नाम पर रखने का आश्वासन दिया था।
जिस पर कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर के बाद काफी समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी होते ही लोगों का सपना आज पूरा हुआ। बताते चलें कि शहीद संजीव कुमार अप्रैल 2020 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। संजीव कुमार पैरा स्पेशल फोर्स ग्रुप वाडा में तैनात थे।
सेना को आतंकियों के होने की सूचना मिली जिसके बाद सूबेदार संजीव कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिशन पर गए थे। लेकिन आतंकी मुठभेड़ में सूबेदार संजीव कुमार तथा अन्य 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद शहीद संजीव कुमार को उनके अदम्य साहस के चलते सेना की ओर से मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान दिया गया था।
जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय स्कूल का नाम बदल कर शहीद के नाम पर रखने की मांग की थी जिसका एक कारण यह भी था कि शहीद संजीव कुमार ने अपनी शिक्षा इसी पाठशाला से प्राप्त की थी। लोगों का कहना था कि पाठशाला के शहीद के नाम पर नामकरण से न केवल शहीद के सर्वाेच्च बलिदान को हमेशा याद रखने में मदद मिलेगी बल्कि यही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।