घुमारवीं - निहारी से बरठीं सड़क निर्माण को अभी डेढ़ साल पूरा नहीं हुआ है कि सड़क गड्डों में हुई तब्दील , विभाग ने ठेकेदार को दिए ठीक करने के सख्त निर्देश - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - निहारी से बरठीं सड़क निर्माण को अभी डेढ़ साल पूरा नहीं हुआ है कि सड़क गड्डों में हुई तब्दील , विभाग ने ठेकेदार को दिए ठीक करने के सख्त निर्देश - क़हलूर न्यूज़

Views
घुमारवीं( रजनीश धीमान )

उपमंडल घुमारवीं के निहारी कस्बे से बरठीं जाने वाली सड़क निर्माण को अभी डेढ़ साल भी पूरा नहीं हुआ है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं।

सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने एवं ग्राम विकास के साथ आवागमन की सुविधा देने के लिए सड़कों का निर्माण किया जाता है लेकिन अधिकतर ग्रामीण सड़कों में भ्रष्टाचार गुणवत्ताहीनता का रोग लग जाता है। जिससे वर्षों की मांग के बाद बनी सड़क चंद महीनों में ही उखड़ जाती है ।

साथ ही गांव वासियों को फिर से बरसों खराब सड़क से उत्पन्न परेशानियों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यही हाल निहारी से बरठीं जाने वाली सड़क का भी है अभी इस सड़क को बने हुए करीब डेढ़ वर्ष ही बीता है कि बधाघाट से आगे कलर मोड तक  सड़क  जगह-जगह से  उखड़ गई है तथा सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं स्थिति यह है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि विभाग भी इस बात से अनजान नहीं है परंतु फिर भी ना जाने क्यों लोगों को ऐसे हालातों को सहन करने के लिए मजबूर किया जाता है।


बताते चलें कि करीब  2 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था जिस जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किया गया था 

और पहले भी निहारी से लेकर बंधाघाट तक बनाने के कुछ दिन बाद ही या सड़क उखड़ गई थी जिसके बाद विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से दोबारा इस सड़क का निर्माण करवाया था और उसके कुछ समय बाद दूसरे चरण में बद्ध घाट से लेकर के कलर मोड़ तक इस सड़क का निर्माण हुआ परंतु निर्माण के कुछ ही महीनों बाद यह सड़क का यह हिस्सा भी पूरी तरह से उखड़ गया था। 

जिसके बाद दोबारा से इस सड़क का नवीनीकरण करवाया गया था परंतु अब अब करीब 1 साल बीत जाने के बाद सड़क की हालत फिर से दयनीय हो गई है। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

सड़क का निर्माण करीब डेढ़ से 2 वर्ष पहले किया गया था परंतु दखने ने आया है कि बधाघाट से लेकर कलर मोड़ तक सड़क उखड़ गई है। जिसका कारण सड़क के नीचे से पानी का रिसाव होना है परंतु ठेकेदार को हिदायत दे दी गई है तथा जल्द ही इस सड़क का दोबारा से निर्माण करवा दिया जाएगा।
दीपक कपिल ,अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग घुमारवीं।)
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad