विवेकानंद घुमारवीं कॉलेज में दो नए कोर्स शुरू
घुमारवीं( मोनिका शामा )
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए दो नए कोर्स शुरू हो गए हैं। इसमें बी वॉक कोर्स शामिल किए गए हैं। अब महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म और रिटेल मैनेजमेंट में कोर्स कर सकेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण जानकारी देते हुए बताया कि जो विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हैं वे 26 जुलाई से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म में 40 और रिटेल मैनेजमेंट में भी 40 सीटें है जिनके लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तृतीय वर्ष के छात्रों को हर महीने 1000 रुपये कौशल विकास भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने जमा दो में ये कोर्स पढ़े है उनको मैरिट के आधार पर प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
प्राचार्य रामकृष्ण ने महाविद्यालय में इन कॉर्सो को स्वीकृत करने में रुचि दिखाने के लिए खाद्य आपूर्ति एवम् उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग का धन्यवाद किया। कोर्स में आवेदन के बारे में अधिक जानकारी कोर्स के समन्वयक प्रोफेसर प्रवीण रनौत से संपर्क कर सकते हैं ।