घुमारवीं - ट्रैक्टर चोरी का असफल प्रयास,डर के मारे ट्रैक्टर को खाई में धकेल कर भागे चोर - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - ट्रैक्टर चोरी का असफल प्रयास,डर के मारे ट्रैक्टर को खाई में धकेल कर भागे चोर - क़हलूर न्यूज़

Views

घुमारवीं ( रजनीश धीमान )

घुमारवीं थाना के तहत आने वाले वधाघाट कस्बे में चोरों ने एक घर के आंगन से ट्रैक्टर चोरी करने के प्रयास किया। हालांकि चोर ट्रैक्टर को चोरी कर थोड़ी दूर तक ले भी गए लेकिन ट्रैक्टर मालिक के पीछे करते देख चोरों ने ट्रैक्टर को पहाड़ी से नीचे धकेल दिया ओर चोर फरार हो गए।

चोरी की इस बारदात की क्षेत्र में खाफी चर्चा है। जानकारी के अनुसार बधाघाट निवासी सतीश कुमार ने अपना ट्रेक्टर बुधवार शाम को अपने घर के आंगन में खड़ा किया। 

रोजाना की तरह वह खाना खाकर सो गए।रात करीब 1 बजे सतीश को ट्रैक्टर के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर सतीश में घर के लेंटर पर निकल कर देखने लगा तो उसे एक युवक उनके ट्रैक्टर को बरठीं के तरफ ले जाते दिखा। 

सतीश ने एकदम घर के बाहर निकलकर अपने स्कूटर से ट्रैक्टर का पीछा किया। बधाघाट से महज आधा किलोमीटर दूर तक ट्रेक्टर चोरी करने वाले व्यक्ति ने ट्रैक्टर मालिक को आता देख ट्रेक्टर पहाड़ी से नीचे धकेल दिया और खुद ट्रेक्टर से छलांग लगाकर भाग गया। 

सतीश ने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी परिजनों व आसपड़ोस के लोगों को दी। रात को ही पुलिस को सूचित कर दिया। लोगों ने मिलकर चोर को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन चोर भाग चुका था।

 बीरवार सुबह ट्रेक्टर को खाई से बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रेक्टर का करीब 25 हजार रुपये का नुकशान हुआ है।घर के आंगन से ट्रेक्टर चोरी करने की बारदात को अंजाम देने की घटना से लोगों में काफी चर्चा है।

रात को ट्रैक्टर चोरी की घटना की शिकायत आई थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तथा बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है---- रजनीश ठाकुर ,थाना प्रभारी घुमारवीं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad