भराड़ी - पुलिस के सामने भिड़े दो युवक किए गिरफ्तार - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - पुलिस के सामने भिड़े दो युवक किए गिरफ्तार - क़हलूर न्यूज़

Views

भराड़ी ( रजनीश धीमान )

 पुलिस की मौजूदगी में दो युवकों को आपस में उलझना महंगा पड़ गया । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है । आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । जानकारी के मुताबिक भराड़ी क्षेत्र के बाडां दा घाट में नेलशन गौतम ने दुकान खरीदी है । दुकान के पीछे खाली जमीन पर टैंक बना रहा था । इतने में सुनील नामक युवक आ गया । उसने कहा कि यह खाली जमीन उसकी है और इस बात को लेकर दोनों का आपस में झगड़ा हो गया ।

 स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों  के सामने दोनों को समझाने की कोशिश की । लेकिन दोनों युवक पुलिस के सामने आपस में लड़ने लगे । इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । उधर , डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को धारा 107,51 के तहत गिरफ्तार किया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad