बेतरतीब ढंग से पार्क की जा रही गाड़ियों व सड़क के तंग होने की वजह से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
【भारी बारिश के चलते वाहनों का मिट्टी में धसने से बढ़ा खतरा।】
12 जुलाई , भराड़ी (रजनीश धीमान )
सीजन की पहली मूसलाधार बारिश के बाद भराड़ी बाजार के बीचो बीच सड़क किनारे कच्ची मिट्टी के दलदल में बदल जाने से यहां गाड़ियां धँसनी शुरू हो गई है। जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताते चलें के की भराड़ी बाजार के बीचो-बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच के सामने तीखे मोड पर सड़क तंग होने के कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है।
ऊपर से बरसात के मौसम में भारी बारिश के कारण सड़क किनारे कच्ची मिट्टी दलदल का रूप ले चुकी है जिसके कारण इस जगह पर एक दूसरे वाहन को पास देते समय वाहन इस दलदल में धंस रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि एक तो पहले ही सड़क तंग है तथा ऊपर से बैंक मैं आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां बेतरतीब ढंग से लगी होती है। जिसके कारण आवाजाही करने वाले वाहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अब हालात यह हो गए हैं कि इस मूसलाधार बारिश में पास देते समय गाड़ियां मिट्टी में फस रही है और यह नजारा बाजार में सुबह से देखने को मिल रहा है सुबह सबसे पहले एक कार दूसरे वाहन को पास देते समय इस मिट्टी में फस गयी जिस बाद में लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से निकाला गया
लेकिन थोड़ी देर बाद ही वहां पर एक प्राइवेट बस इसी जगह मिट्टी में धंस गई लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी उसे नहीं निकाल पाए थे। लोगों का कहना है कि बैंक के ग्राहकों द्वारा अपनी गाड़ियों को गलत ढंग से पार्क करने के कारण इस प्रकार की मुश्किल आ रही है तथा वह बैंक अधिकारियों को इससे कई बार अवगत करा चुके हैं परंतु इसका कोई हल नहीं निकल पा रहा है तथा हर आने जाने वाले को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
