10 जुलाई को भी लगेंगे कोरोना रोधी टीके
बिलासपुर 9 जुलाई - (रजनीश धीमान )
जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि वीरवार 8 जुलाई को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक चिकित्साल्य हरलोग उक्त आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
इनके अलावा नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक चिकित्साल्य झंडूत्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेडी, ऋषिकेश, मरोतन, पनोल में टीकाकरण होगा।
इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, सामुदायिक चिकित्साल्य पंजगाई, सरकारी प्राथमिक पाटशाला चंगर बिलासपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल, राजपुरा, गुरु का लौहोर, उप स्वास्थ्य केन्द सिहडा, लुहराडा, धारटटोह, बलोह, बौट कसोल, दयोली में भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।
