शहर के बीचो-बीच धू-धू जला बिजली का ट्रांसफार्मर
घुमारवीं -रजनीश धीमान
नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 2 इंदिरा वार्ड में लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों में अचानक से दोपहर को आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने सारी ट्रांसफार्मर को और घेर लिया
जिसके बाद जोर-जोर के धमाके होना शुरू हो गए देखते ही देखते लोगों में अफरा-तफरी मच गई जिसके लोगों ने अग्निशमन विभाग तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा दमकल विभाग के कर्मचारी वाहन सहित मौके पर पहुंचे दमकल वाहन के पहुंचने तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल रहा था
आग बुझाने के दौरान ट्रांसफार्मर में लगी आग से चिंगारियां तेजी से निकलना शुरू हो गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन कुछ देर बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया इस ट्रांसफार्मर के जलने से आसपास के क्षेत्र की बिजली बंद हो गई।
जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी वैसे भी जब से गर्मियों का सीजन शुरू हुआ है तब से बिजली उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली में लगने वाले अघोषित कटों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है उस पर से अब इस ट्रांसफार्मर के जलने के बाद भयानक पड़ती इस गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन दुकानदारों को झेलनी पड़ी जो खासकर आइसक्रीम में बेचने का काम करते हैं क्योंकि वैसे भी अक्सर लगने वाले अघोषित कटों से उन्हें आएदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
--------
गर्मी के बढ़ते कारण ट्रांसफार्मर में में लगाई गई केबलों में आग लग गई थी ज्यादा गर्मी होने के कारण केवल के मेल्ट होने से उन्हें आग लग गई परंतु ट्रांसफार्मर में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में लगे हुए हैं जल्द ही बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।
नरेश रनौत ,सहायक अभियंता बिजली विभाग घुमारवीं।
