घुमारवीं - आवारा बैल के हमले में व्यक्ति की मौत - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं- रजनीश धीमान
घुमारवीं में लावारिस बैलों के आतंक से दहशत।
आवारा बैल के हमले से बुजुर्ग की मौत
शहर के समीपवर्ती गांव दकड़ी में मंगलवार सुबह एक आवारा बैल के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान काली दास (70 वर्ष) निवासी गांव दकड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार काली दास सुबह 8.30 बजे अपने खेतों में गया हुआ था। इसी दौरान आवारा बैल ने काली दास पर हमला कर दिया।
काली दास जोर जोर से चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौका पर पहुंचे। लोगों ने कालिदास के भतीजे अमित को फोन करके सूचित किया। परिवार के लोग भी तुरंत मौका पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लोगों ने डंडों की सहायता से बैल को वहां से भगाया। स्थानीय लोग कालिदास को घायल अवस्था में घुमारवीं स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां पर काली दास ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि काली दास कि रिब्ज में मल्टीपल फ्रैक्चर होने के चलते उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी बताते चलें कि इससे पहले भी यहां आवारा बैल कई लोगों को घायल कर चुके हैं पिछले दिनों पलवल के एक व्यक्ति पर इसको खारवेल ने हमला किया था जिसके उपरांत उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा था इसके साथ ही नगर परिषद घुमारवीं के नांग्लू कस्बे में भी एक लावारिस बैल ने इसी तरह एक आदमी पर जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उक्त व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए दाखिल होना पड़ा था। लावारिस बैलों का आतंक इतना हो चुका है
कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है अब तो हालात यह हो चुके हैं कि यह लावारिस बैल लोगों के घरों में घुसकर उन पर हमला कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। स्थानीय तहसीलदार गोपाल शर्मा ने तुरंत एक टीम का गठन किया जिसमें स्थानीय पशु चिकित्सालय, स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों की सहायता से एक टीम का गठन किया। उनके साथ प्रगति समाज गौशाला के संचालक सुनील कुमार, स्थानीय पार्षद राकेश कुमार व स्थानीय लोगों ने भी सहायता करते हुए अवधानी घाट के पास इस खूंखार बैल को काबू किया।
तहसीलदार ने बताया कि इससे बैल के साथ-साथ एक दूसरे खूंखार बैल को भी मौके पर काबू किया गया तथा काबू करने के बाद पाया गया कि यह दोनोंबैल मामूली रूप से घायल भी हुए थे जिसके बाद इनका उपचार करने के उपरांत इन दोनों बैलों को फिलहाल प्रगति समाज गौशाला भगेड में रखा गया है।
इसके साथ ही मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये की सहायता भी प्रदान की गई है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
