कसोहल में सड़क बनी तालाब, लोग हुए परेशान
घुमारवीं
पिछले कल हुई मूसलाधार बारिश ने लोक निर्माण विभाग बिलासपुर की पोल खोल कर रख दी है। बुधवार को हूई इस बारिश से मोरसिंघी पंचायत के कसोहल गांव में अधूरे छोड़े गए कार्य से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के कार्य और पानी की निकासी न होना गांववासियो के लिए मुसीबत बन गया है।
स्थानीय ग्रामीणों में पुष्पेंद्र चौहान, रमेश शर्मा, भुभनेश शर्मा, अजय ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क तलाब का रूप धारण कर लेती है। यह सड़क पट्टा से मोरसिंघी होकर कुठेड़ा निकलती है। जिसके चलते यहां पर वाहनों व पैदल राहगीरों की आवाजाही अधिक रहती है। बुधवार को हुई बारिश से यहां पर दो-दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया। इससे स्थानीय निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने एक वर्ष पहले इस रोड में टारिंग काम किया गया था। लेकिन उनके घरों के पास के पास टाइलों का कार्य किये जाने के चलते यहां पर सड़क को पक्का नहीं किया गया था। बीते एक वर्ष में न तो विभाग यहां पर टारिंग का काम करवा पाया और न ही इस जगह पर टाइलें लग पाई।
बारिश से सड़क पर पानी से लबालब भरी हुई है। निकासी न होने के कारण सड़क का सारा पानी आसपास रहने वाले लोगों के घरों में तथा खेतों में घुस रहा है। सड़क पर सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आने वाली बरसात से पहले इस सड़क के कार्य को पूरा किया जाए।
मामला ध्यान में है, हफ्ते भर में कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।-------राजेन्द्र सिंह, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग बिलासपुर