खुडला की श्वेता शर्मा एमएनएस पास करके बनी लेफ्टिनेंट -Kehloor News
Type Here to Get Search Results !

खुडला की श्वेता शर्मा एमएनएस पास करके बनी लेफ्टिनेंट -Kehloor News

Views

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली खुडला पंचायत की बेटी श्वेता शर्मा एमएनएस यानी मिलट्री नर्सिंग सर्विस में कमीशन पास करके सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। उन्होंने इस उप‌लब्धि को प्राप्त करके अपनी पंचायत और सरकाघाट क्षेत्र का नाम रोशन किया। 29 वर्शीय श्वेता खुडला पंचायत के धतोली गांव की निवासी हैं और स्वर्गीय तुलसी राम शास्त्री की पोती हैं।

 इसके भाई गोपाल इंजीनियर हैं। पारिवारकि माहौल ‌शिक्षित होने के चलते श्वेता ने बचपन से ही बड़े औहदे पर बैठकर जनसेवा करने का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों ने श्वेता का साथ दिया। 

श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा जीवन ज्योति आदर्श विद्यालय खुडला से हुई है। इनकी उच्च ‌शिक्षा न्यू क्रिसेंट पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर से हुई, ज‌बकि बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग हरियाणा और पंजाब से की है। इनके माता पिता ने बताया कि श्वेता बचपन से ही होशियार थी और हमेशा सभी कक्षाओं में अव्वल आती थी। इसके साथ ही इसमें जनसेवा की भावना थी।

श्वेता का ससुराल नूरपुर भडवार में हैं। इनके पति अखिल शर्मा नि‌जी कंपनी में कार्यरत हैं। इनके सास और ससुर दोंनो ही मे‌डिकल लाइन में उच्च पदों पर आसीन हैं। श्वेता का एक बेटा भी है जिसका नाम अधृत शर्मा है। श्वेता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाई, सास, ससुर पति, गुरूजनों और सभी दोस्तों रिश्तेदारों को दिया है। 

श्चेता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता और गुरुजनों के आर्शीवार्द के बिना कामयाबी हासिल नहीं कर सकता है। उधर, श्वेता को उसके अध्यापक एवं जीवन ज्योति आदर्श विद्यालय खुडला के प्रधानाचार्य जीवानंद ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad