कुठेड़ा क्षेत्र की पानी की समस्या शीघ्र होगी दूर
घुमारवीं
उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत में काफी समय से पीने के पानी की समस्या लोगों को आ रही है। लोगों ने इस समस्या को ग्राम पंचायत कुठेड़ा को बताया। आज पंचायत कुठेड़ा ने आई पी एच के अधिकारियों से एक सामूहिक बैठक की। बैठक ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में की गई
इस बैठक में पानी की समस्या का समाधान करने का अधिकारियों से आग्रह किया गया। इस बारे में आई पी एच कुठेड़ा के जेई विनोद ठाकुर ने बताया कि बारिस की बजह से खड्ड का पानी मटमैला हो गया है। जब तक यह पानी पीने योग्य नही होता तब तक लोगों को इस समस्या से जूझना होगा। साथ में आजकल कुठेड़ा भराड़ी रोड खोलने का कार्य प्रगति पर है इस कारण पानी की पाइपें सड़क की मरम्मत की बजह से टूट रही है। विभाग द्वारा इन पाइपों को मरम्मत करके इस समस्य का समाधान किया जा रहा है।
मगर जब तक सड़क का कार्य पूरा नही होता तब तक लोगो को यह समस्या आती रहेगी। मगर जल्दी ही इस समस्य का हल कर दिया जाएगा और पाईपों को बदलने का कार्य चल रहा है। जेई आई पी एच ने लोगों से भी आह्वान किया है कि वह विभाग का साथ दें। इस मौके पर उपप्रधान होशियार सिंह, आशा वर्कर कुठेड़ा सुनीता देवी,आशा वर्कर भगोट रीता बंसल, बार्ड सदस्य वीना देवी,सोनू कुमारी,निशा कुमारी,मोनिका कुमारी,अशोक कुमार,विनोद कुमार, रबिंद्रा देवी,अरविंद कुमार,शर्मिला देवी मौजूद रहे।
फोटो-बैठक में मौजूद सभी