रास्ता रोककर भाई ने की भाई की पिटाई
भराड़ी , ( रजनीश धीमान )
भराड़ी थाना में एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करने को शिकायत दर्ज करवाई है । पुलिस ने शिकायतकर्ताका मैडीकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
व्यक्ति ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि गत दिवस को उसने अपने छोटे भाई को कहा कि उसके मकान का लैंटर गिर रहा है इसलिए वह उस पर वजन न रखे ।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ऐसा कहने पर उसके भाई ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । इस मारपीट से उसके मुँह और शरीर पर चोटें आई हैं । मामले की पुष्टि डी.एस.पी. घुमारवी अनिल ठाकुर ने की है ।
