भराड़ी - निशानदेही के लिए एक साल से भटकने को मजबूर -. KEHLOOR NEWS
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - निशानदेही के लिए एक साल से भटकने को मजबूर -. KEHLOOR NEWS

Views

भराड़ी -  निशानदेही के लिए एक साल से भटकने को मजबूर -. KEHLOOR NEWS

भराड़ी ( रजनीश धीमान) 

भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत पटवारखाना वृत्त बाड़ी का प्रेम सागर पिछले एक वर्ष से जमीन की निशानदेही के लिए भटक रहा है । अधिकारी उसे तारीख पर तारीख देकर दौड़ा रहे हैं । एसडीएम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फरियाद लगाई लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी । प्रेम सागर के बेटे पंकज कुमार ने बताया कि एक वर्ष से जमीन की निशानदेही के लिए दौड़ रहे हैं । 

लेकिन पटवार सर्कल का कानूनगो टालमटोल कर रहा है । निशानदेही के लिए कागजी कार्रवाई भी पूरी कर दी है । तीसरी बार 30 जून को निशानदेही रखी थी । जब कानूनगो जीतराम से बात की तो उन्होंने कहा कि 30 के जून को नहीं आ सकते हैं । एसडीएम और मुख्यमंत्री से फरियाद लगाने के बाद भी निशानदेही नहीं हो पा रही है । कानूनगो ने कहा कि 30 जून को कार्यालय में इंतकाल रखे हैं । इनकी निशानदेही 30 जून के बाद कर दी जाएगी । एसडीएम राजीव ठाकुर ने कहा कि निशानदेही में किस वजह से देरी की गई है , इसका पता लगाया जाएगा । कानूनगो और नायब तहसीलदार को इस संबंध में काम करने के आदेश दिए जाएंगे ।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad