29 जून ,घुमारवीं (कुंदन रतन )
नगर परिषद घुमारवीं का सीवरेज प्रोजेक्ट लोगों के लिए सुविधा काम समस्या अधिक बन गया है सालों से लंबित इस प्रोजेक्ट में पूरे नगर परिषद को अभी तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है और शहर के अधिकतर वार्ड अभी भी इस सुविधा से वंचित है जबकि चुनावों के वक्त हर वार्ड के प्रत्याशियों का सबसे बड़ा दावा सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने का ही था लेकिन चुनाव खत्म होते ही कई महीने के बावजूद भी एक इस व्यवस्था में कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा है समस्या ज्यों की त्यों है जबकि इस स्कीम के तहत अभी तक जितना भी काम हुआ है
आए दिन वह क्षतिग्रस्त हो रहा है शहर के वार्ड नंबर 5 में स्थित जल शक्ति विभाग के दफ्तर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लोगों के रिहायशी घरों के पास पिछले कई दिनों से सीवरेज का चेंबर लीक कर रहा है परंतु पूछने वाला कोई नहीं है जबकि स्थानीय लोग जिनके घरों के दरवाजे के पास ही गंदे पानी का तालाब बना हुआ है उनकी कोई नहीं सुन पा रहा है लोगों का कहना है कि वह कई दिनों से संबंधित विभाग तथा नगर परिषद में इसकी शिकायत कर चुके हैं परंतु अभी तक इसका निवारण नहीं किया गया है और अब तो हालात इतने खराब हो चुके हैं की उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है
और ऊपर से बरसात होने के कारण सारा पानी उनके घरों में घुस रहा है इसके साथ ही इन घरों के पास खुले मैदान में बने कुछ झोपड़ियों में यह सीवरेज का गंदा पानी घुस चुका है जिससे झुग्गी झोपड़ी वालों का अपने झोपड़ियों में रहना मुश्किल हो गया है यहां तक कि इन लोगों को खाना बनाने के लिए दूर सड़क के किनारे आना पड़ता है परंतु बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी संबंधित विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है जब की बरसात के इन दिनों में इस गंदे पानी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है और अब स्थानीय लोग थक हार कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत करके इस समस्या से छुटकारा पाने की बाट जोह रहे हैं
जब कि यह सारा का सारा गंदा पानी निकलकर घुमारवीं स्थित सीर खड्ड में जाकर मिल जाता है जिससे यहां पर बनी कई पेयजल योजनाएं तो दूषित हो ही रही है परंतु साथ ही इसके कारण जलीय जीव जंतुओं के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है जबकि उन्हें पेयजल स्कीमों से पानी लिफ्ट करके दोबारा लोगों के घरों को पहुंचाया जाता है जिससे इस बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है यह सब जानते हुए भी विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है तथा कुछ भी करने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।