जिला बिलासपुर में कोरोना महामारी से ठीक हुए व्यक्तियों को वितरित किए जा रहे औषधीय पौधें
बिलासपुर 3 जून - रेड क्राॅस सोसायटी के सचिव अमित ने जानकारी देते हुए बताया जिला बिलासपुर में कोरोना महामारी से ठीक हुए व्यक्तियों को औषधीय पौधें वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों को वितरित करने का मुख्य उद्ेश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाया देना है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने तथा पर्यावरण में आॅक्सीजन स्तर को बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों का काफी महत्व है।.
उन्होंने बताया कि आमजन से अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से ठीक हुए व्यक्तियों को वन विभाग के सहयोग से औषधीय पौधे दिए जा रहे है जिन्हें उन व्यक्तियों को अपने घर में लगाने के लिए पे्ररित किया जा रहा है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिले।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा घुमारवीं, बिलासपुर सदर और कुह मुझवाड़ में लोगों को औषधीय पौधों वितरित किए।
.