कोरोना संक्रमण में घर घर काढ़ा पहुचा रही हिमालयन फाउंडेशन- Kehloor News
Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमण में घर घर काढ़ा पहुचा रही हिमालयन फाउंडेशन- Kehloor News

Views


कोरोना संक्रमण में घर घर काढ़ा पहुचा रही हिमालयन
 फाउंडेशन

दस हजार परिवारों को फ्री दिया जाएगा काढ़ा : नवनीत 

घुमारवीं

कोरोना संक्रमण में फैली इस दहशत के बीच मरीजों को संबल प्रदान करने तथा निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा और हौसला अफजाई के अनोखे संकल्प को लेकर हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन अपने संकल्प को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है 



फाउंडेशन के   संस्थापक नवनीत गुलेरिया ने बताया हम कोरोना से बचाव के लिए घर-घर जाकर लोगों को काढे के पैकेट बांट रहे हैं  और अभी तक  फाउंडेशन अभी तक  1600 परिवारों को काढ़े के पैकेट आवंटित कर चुके हैं तथा अब 10,000 परिवारों ये पैकेट मुहैया करवाने का लक्ष्य लिए हुए है। इस इसको इस काम में परिवार तथा परिवार गांव के लोगों द्वारा दिन-रात मेहनत करके खुद काढ़े का पाउडर तैयार किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति व संस्थाएं लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है तथा सभी को पता है कि करोना महामारी का मुख्य कारण कमजोर इम्यूनिटी है इसीलिए उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई विधि से घर में ही इस काढ़े को तैयार करने के बाद घर-घर जाकर लोगों को बांटने का फैसला लिया था ताकि लोगों को करोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके गुलेरिया ने कहा कि उन्हें अभी तक हर तरफ से इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं जिस कारण उन्होंने अगले 2 महीनों में 10 हजार परिवारों तक यह काढ़ा पहुंचाने का संकल्प लिया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad