लदरौर की मोनिका कुमारी बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट---
विकास खंड भराडी के गांव समलाह से ताल्लुक रखने वाली मोनिका कुमारी ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल करके इलाके का नाम रोशन किया है l मोनिका ने pandit Bhagwan dayal sharma post graduate insitute of medical science rohatak से बीएससी नर्सिंग किया है l
मोनिका ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को देती हूं l मोनिका अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अपने पिता सुरेदर पाल , माता उषा देवी को अधिक श्रेय देती है l मोनिका लेफ्टिनेंट बनने से हिम केपस निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक पद काम कर रही थी। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मोनिका ने प्लस टू की पढ़ाई राधा कृष्णा
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनडालवीं से की है l वह अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को भी देती है l भराडी क्षेत्रवासियों एवं उसके गांव वालों ने मोनिका को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है l उन्होंने कहा, कि मोनिका इस क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है l