![]() |
| फोटो-संदीप के घर पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग |
हिमाचल के जवान कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में मौत
घुमारवीं
हिमाचल के एक जवान कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार हवलदार संदीप घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव खुराड़ी का रहने वाला था। जनवरी 2011 में संदीप पुत्र इंद्रजीत सिंह भारतीय सेना में भर्ती हुए। आजकल ऑर्डिनेंस कोर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही संदीप के बड़े भाई तथा उनके मौसी के पुत्र अखनूर के लिए रवाना हो गए। इनके पिता इंद्रजीत सिंह किसान हैं तथा इनकी माता गृहिणी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही इनके गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग संदीप के घर पहुंचे। राजेंद्र गर्ग ने शोक ग्रस्त परिवार से मुलाकात की तथा अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने इस मुश्किल भरी घड़ी में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
