जिला बिलासपुर का भगौट पन्गेल गांव आज भी सड़क से वंचित
घुमारवीं 1 जून
कुहमझवाड़ पंचायत के भगौट गांव की पालंगरी पन्गेल आज भी सड़क सुविधा से वंचित है । इसकी वजह से आज भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय लोग राज कुमार,बेली राम,प्रकाश चंद,सरवन कुमार,दलबीर सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि सड़क सुविधा न होने की वजह से आज भी बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने के लिए पालकी का इस्तेमाल करना पड़ता है ।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया पर न तो सरकार और न ही प्रशासन ने कुछ किया । ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनको सड़क सुविधा दी जाए अन्यथा कोरोना काल समाप्त होने के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय का घेराव करने से भी पीछे नही हटेंगे।ग्रामीणों ने कहा कि इस आंदोलन की जिमेवारी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की होगी ।