फोटो:-एसडीएम राजीव ठाकुर
राजीव ठाकुर ने संभाला घुमारवीं एसडीएम का पदभार
घुमारवीं
घुमारवीं में नए एसडीएम ने कार्यभार संभाल लिया है। 2020 बैच के एचपीएएस अधिकारी राजीव ठाकुर ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) घुमारवीं का पदभार संभाला।
एसडीएम के तौर पर उन्होंने यहां पर पहली बार पदभार सम्भाला है। पदभार संभालते ही उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। लोगों की शिकायतों की सुनवाई व समाधान के लिए वे हर वक्त उपलब्ध हैं। आम जनमानस अपनी समस्याओं के संदर्भ में सीधे उनके पास आ सकते हैं।
कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से कुशल व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना विशेष रूप से प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं सब डिवीजन के अंतर्गत क्षेत्र के सभी पंचायतों की समस्याओं का समाधान भी समय पर किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी विकासात्मक योजनाएं जनता तक पहुंचाया
जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की बात कही तथा लोगों से अपील भी की कि वह नियमों का पालन करें तथा बिना वजह घरों से बाहर ना निकले। बता दें कि एसडीएम राजीव ठाकुर मूल रूप से गांव चोलथरा सरकाघाट जिला मंडी के निवासी है। पिता केहर सिंह एक छोटी दुकान करते हैं तथा माता मोहिंद्रा ठाकुर गृहणी हैं। राजीव वर्ष 1998 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त हुए। 2010 में हमीरपुर रक्कड़ में तहसीलदार पद तैनात हुए। 2011-12 पालमपुर, 2013 से 14 तक सुजानपुर तथा 2017 में हमीरपुर तथा दोबारा 2020 में वह हमीरपुर में ही तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे। 22 वर्ष तक राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद वह 2020 में कर्मचारी चयन आयोग में उपसचिव के पद पर तैनात हुए। अब उनकी नियुक्ति घुमारवीं के एसडीएम के रूप में हुई है। बता दें कि राजीव ठाकुर 2011-12 में हुई जनगणना के समय राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।