रिहायशी मकान से 72 बोतलें देसी शराब की बरामद
घुमारवीं
घुमारवीं पुलिस ने गांव चलैहली के एक रिहायशी मकान से 72 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। घुमारवीं पुलिस ने मामले के आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस के एएसआई मदनलाल, एचएचसी प्रकाश व एचएचसी रवि कुमार हरलोग की तरफ गश्त पर थे। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मामले का आरोपी बड़ी मात्रा में शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस की टीम ने मामले के आरोपी के घर पर दबिश दी।
आरोपी घर पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी से उसका नाम व पता पूछा जो सही तस्दीक हुआ। पुलिस की टीम ने स्वतंत्र गवाहों को शामिल कर मकान के अंदर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बेड बॉक्स में रखी 6 पेटी शराब की बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी से शराब रखने का लाइसेंस पेश करने को कहा लेकिन मामले का आरोपी कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।