मारपीट पर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज
घुमारवीं
घुमारवीं पुलिस ने मामले के दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ममता देवी निवासी गांव गुगा मोहड़ा ने कहा है कि वह और उसका पति निर्माणाधीन मकान के पिलर से मिट्टी बाहर निकाल रहे थे।
इतने में उसका जेठ व जेठानी मौका पर आए और डंडों के साथ उनके साथ मारपीट की। शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता की बेटी ने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया था लेकिन मामले के आरोपियों ने उपरोक्त वीडियो मोबाइल से डिलीट कर दिया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।