सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर योगदान दे रहा मिनर्वा शिक्षण संस्थान - KEHLOOR NEWS
Type Here to Get Search Results !

सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर योगदान दे रहा मिनर्वा शिक्षण संस्थान - KEHLOOR NEWS

Views

फोटो:-परवेश चंदेल व राकेश चंदेल





सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर योगदान दे रहा
        मिनर्वा शिक्षण संस्थान 



 घुमारवीं

शिक्षा के क्षेत्र में पूरे उतरी भारत में अपनी अलग पहचान रखने वाला मिनर्वा शिक्षण संस्थान सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देता है। भले ही यह समय विपरीत परिस्थितियों का है लेकिन मानवीय संवेदनाओं की पूर्ति के लिए इस संस्थान के संचालक अपने सामाजिक दायित्वों को कभी नहीं भूलते। मिनर्वा सीनियर स्कूल के प्रिंसीपल परवेश चंदेल तथा मिनर्वा स्टडी सेंटर के एमडी राकेश चंदेल कोरोना काल में भी समाज सेवा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान देते रहते हैं। 





इसी कड़ी के तहत चंदेल बंधुओं ने समाज कल्याण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नेहा मानव सोसायटी के खाते में 50 हजार रूपए का अंषदान दिया है। उल्लेखनीय है कि यह ऐसा समय है जहां पर तकरीबन दो सालों से स्कूल के साथ अन्य गतिविधियां तकरीबन बंद है। सभ्रांत परिवार भी स्कूल की फीस देने के लिए हाथ पीछे कर रहे हैं जबकि इस संस्थान से जुड़े करीब डेढ़ सौ लोगों के स्टाफ को वेतन में कभी कमी आड़े आने नहीं दी। विपरीत परिस्थितियों में भी चंदेल बंधु सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुए पीड़ित मानवता के लिए आगे आते है। वहीं दूसरी ओर असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंदों की सेवा करने के उद्देष्य से काम कर रही नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक एवं सचिव पवन बरुर ने बताया कि मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं प्रबन्धन वर्ग द्वारा नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही नेहा मुक्तिधाम सेवा के लिये 50 हजार रुपये की राशि भेंट की है। 



उन्होंने समस्त नेहा मानव सेवा परिवार की तरफ से उत्कृश्ट सोच रखने वाले चंदेल बंधुओं तथा मिनर्वा शिक्षण संस्थान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मिनर्वा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पूरे हिमाचल में अव्वल है। पूरे प्रदेश भर से बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। समस्त स्टाफ की सहायता से मिनर्वा प्रबन्धन ने दिन रात मेहनत करके इस स्कूल को बुलंदियों पर पहुंचाया है। इस स्कूल से निकले कई होनहार उच्च पदों पर अपनी सेवायें दे रहे हैं। मिनर्वा स्कूल की वजह से आज घुमारवीं का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मिनर्वा के प्रबंधक प्रवेश चन्देल व राकेष चंदेल इसके लिए बधाई के पात्र हैं। बरूर ने कहा कि नेहा मानव सोसायटी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राकेश चंदेल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने मिनर्वा की ओर से 50 हजार रुपये सोसाइटी को भेंट करने की बात कही। उसके बाद मिनर्वा की ओर से यह राशि सोसायटी को भेंट की गई। उन्होंने कहा कि नेेहा मानव सेवा सोसायटी हर समाजिक कार्य मे अपना योगदान करने का भरसक प्रयास करती है ताकि समाज में गरीब लोगों की मदद की जा सके।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad