घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने लगाया मार्गदर्शन ब्यूरो
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने लगाया मार्गदर्शन ब्यूरो

Views

फोटो:-युवा कांग्रेस द्वारा लगाये गए मार्गदर्शन ब्यूरो पर उपस्थित सभी


घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने लगाया मार्गदर्शन ब्यूरो घुमारवीं

18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए घुमारवीं में युवा कांग्रेस के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के द्वारा मार्गदर्शन ब्यूरो की शुरुआत की है।इस मौके पर घुमारवीं से पूर्व विधायक वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्मानी ने भी मार्गदर्शन ब्यूरो पर शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा की प्रदेश युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व राजेश धर्माणी के आदेशानुसार घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने मार्गदर्शन ब्यूरो लगाने की पहल की है। जिसका मकसद टीकाकरण कर रहे स्टाफ की मदद वह लोगों को 2 गज दूरी का पालन रखना है। मेहता ने कहा कि जिन युवाओं की रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं हो पा रही हो या किसी को रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आ रही हो तो वह युवा भी हमारे मार्गदर्शन केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। मेहता ने कहा की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंदर मौजूदा समय में प्रदेश में आई इस संकट की घड़ी में सीनियर कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई छात्र संगठन रात दिन जनता के लिए उपलब्ध है। करोना जैसी महामारी को हराने के लिए हमारे तीनों संगठन लगातार अलग-अलग पंचायतों में जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नितेश राणा, ब्लॉक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज, जिला महासचिव करण सोनी, घुमारवीं कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad