. फ़ोटो- सामाजिक दूरी भूल बैंक के गेट पर खड़े ग्राहक
बिलासपुर (गेहडवीं) में यूको बैंक के बाहर सोमवार को खाताधारकों की भीड़ रही। इस दौरान कोविड मानक तार-तार होते दिखे। कहीं सामाजिक दूरी का पालन होता नजर नहीं आया।
सोमवार गेहडवीं में स्थित यूको बैंक के बाहर खाताधारकों की भीड़ देखकर ऐसा लगा मानो लोगों को कोरोना का डर ही नहीं है। लोगों की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है।