Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के लिए घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बुक करें स्लॉट; जानें पूरे स्टेप्स
Type Here to Get Search Results !

Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के लिए घर बैठे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बुक करें स्लॉट; जानें पूरे स्टेप्स

Views




आइए जानते हैं कि आप घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.           

                       

        ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


1.   व्यक्ति को www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना है.



2. अपने फोन नंबर को डालें. फिर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा.




3.  एसएमएस के जरिए फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.



4.ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें.


5.  ओटीपी वेरिफाई होने के बाद “Registration of Vaccination” पेज दिखेगा.




6 . इस पेज में जरूरी डिटेल्स डालें. इनमें फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, जन्म का साल, लिंग दर्ज करना होगा
7.  रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मैसेज मिलेगा.



8.एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा.
व्यक्ति पेज में नीचे दायीं ओर दिए “Add More” ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकता है. व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर Add बटन को क्लिक करना होगा.
पेज में जरूरी डिटेल्स डालें. 



9. व्यक्ति मोबाइल नंबर से लिंक इंडीविजुअल्स को डिलीट भी कर सकता है. इसके लिए यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके डैशबोर्ड में जाना होगा. वहां डिलीट किया जा सकता है.



अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स



1. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है. इसके लिए “SCHEDULE APPOINTMENT” पर क्लिक किया जा सकता है.



      2. इससे आप “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर                      पहुंच जाएंगे.



3. फिर ड्रॉपडाउन करने पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा. सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी.



 4. फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) नजर आएगी.

 बुक पर क्लिक करने पर “Appointment Confirmation” पेज आएगा.
डिटेल्स को वेरिफाई करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करें





 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad