प्रदेश में कोरोना से स्थिति नाजुक व्यापारी दे सहयोग:जयराम
Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में कोरोना से स्थिति नाजुक व्यापारी दे सहयोग:जयराम

Views


 

प्रदेश में कोरोना से स्थिति नाजुक व्यापारी दे सहयोग:जयराम


सुमेश शर्मा के नेतृत्व में सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल 


सरकार ने दिया आश्वासन, हालात सुधरते ही चरणबद् ढंग से देंगे राहत

ऊना:


हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंडी प्रवास के दौरान मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ दुकाने बंद होने के चलते व्यापारियों को दरपेश आ रही समस्याओं बारे चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि कोरोना संकट के चलते फिलहाल प्रदेश में स्थिति नाजुक है।

 संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में सबसे अधिक सहयोग की जरुरत व्यापारियों से है, ताकि प्रदेश को जल्द सही व स्वस्थ हालात में लाया जा सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यापारियों का सबसे अधिक योगदान प्रदेश के विकास व रोजगार देने में है। ऐसे में वह भावनात्मक रुप से व्यापारियों की समस्याओं को समझते है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हालात सामान्य होने तक कुछ समय और सहयोग करें, सरकार चरणबद् ढंग से व्यापारियों को राहत देने की योजना बनाएंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाईन खरीद को लेकर जो सुझाव व्यापार मंडल ने दिए है, उन पर भी सकारात्मक रुप से विचार किया जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापारियों के पक्ष को ध्यानपूर्वक सुना है और अपना समर्थन भी दिया है। ऐसे में कोरोना संकट के चलते आने वाले कुछ समय सरकार की बंदिशों व नियमों का पालन व्यापारी करेंगे। सरकार हालात ठीक होते ही व्यापारियों को राहत प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन खरीद पर भी व्यापार मंडल ने आपत्ति व्यक्त करते हुए इसे बंद करने की मांग उठाई। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। सुमेश शर्मा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल में शामिल व्यापारी नेताओं का संगठन की ताकत को बढ़ाने के लिए आभार भी जताया है। 


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad