कोरोना महामारी के इस समय में देश के सबसे बड़े उद्योगपति श्री मुकेश अम्बानी की रिलायंस बी पी मोबिलिटी लिमिटेड कम्पनी जो पेट्रोल पंपों का कार्यभार देखती है ने कोरोना केे मरीजों,संगरोध व मैडीकल ऑक्सीजन लाने ले जाने वाले जिला प्रशासन द्वारा आपात सेवाओं के लिए अधिकृत
गाड़ियों को 50 लीटर ईंधन प्रतिदिन प्रति गाड़ी निशुल्क देगा।
रिलायंस बी पी मोबिलिटी लिमिटेड कम्पनी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र लिख कर सूचित किया है कि संकट की इस घड़ी में हम भी कुछ योगदान देने में गर्व महसूस करेंगे।इस संबंध में घुमारवीं स्थित रिलांयस के पेट्रोल पंप के संचालक दिनेश कुमार शर्मा ने भी बताया कि उनके पास जो भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित मरीजों को लाने ले जाने के लिए या मेडिकल ऑक्सीजन वाली कोई प्राधिकृत गाड़ी आएगी उसमें 50 लीटर तेल निशुल्क डाला जाएगा।उन्होंने बताया कि यह सुविधा 30 जून 2021 तक जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी हमने इसी तरह अपना सहयोग दिया था।