जनता की तरफ से लगातार आ रही रेट लिस्ट और मुनाफाखोरी की शिकायतों के बाद विभाग द्वारा लगातार जारी छापामारी के बाद आप सब यह देख सकते हैं उपायुक्त बिलासपुर श्री रोहित जमवाल जी द्वारा विभाग को जीरो टोरलेंस के सीधे आदेश दिए गए हैं जो भी इस वक्त मुनाफाखोरी करेगा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करें यह फोटो भी जिलाधीश द्वारा भेजे गए हैं फिर भी अभी भी कोई ऐसा कुछ कर रहा है तो आप बता सकते हैं उनके ऊपर कार्रवाई होगी बिलासपुर प्रशासन के इस प्रयास को साधुवाद इस क्रम को जारी रखें जनता आपका पूरा सहयोग करेगी।।
मुनाफाखोरी की शिकायतों के बाद विभाग द्वारा लगातार जारी छापामारी
5/14/2021 08:40:00 PM
0
Views
".
Tags