बिलासपुर। जिला अस्पताल में शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक ट्रॉमा सेंटर के बाहर ऑक्सीजन लगे दो कोविड मरीजों को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। जब एंबुलेंस मिली तो उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के दो लोग बिलासपुर अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत खराब थी। रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ट्रॉमा सेंटर के बाहर कुर्सियों पर बैठाकर कोविड मरीजों को ऑक्सीजन लगा दी गई। स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर कोविड को लेकर पूरी तैयारियों का दावा करता है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रॉमा सेंटर के बाहर अन्य बीमारी से ग्रसित लोग भी बैठे हुए थे। ऐसे में इस तरह की लापरवाही विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े करती है। दोनों मरीजों ने बताया कि वे डेढ़ घंटे से कुर्सी पर बैठे हैं, लेकिन उन्हें कोविड केयर सेेंटर ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। एमएस बिलासपुर डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दोनों मरीज अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो कम निकला। कहा कि एंबुलेंस आने तक दोनों को ट्रॉमा सेंटर के बाहर ऑक्सीजन लगाई गई थी। इसके बाद दोनों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।