कोविड हॉस्पिटल घुमारवीं में दरिद्र नारायण कल्याण समिति अब मरीजों को खाना नहीं करवाएगी मुहैया — मिलाप सिंह. KEHLOOR NEWS
Type Here to Get Search Results !

कोविड हॉस्पिटल घुमारवीं में दरिद्र नारायण कल्याण समिति अब मरीजों को खाना नहीं करवाएगी मुहैया — मिलाप सिंह. KEHLOOR NEWS

Views

 


कोविड हॉस्पिटल घुमारवीं में दरिद्र नारायण कल्याण समिति अब मरीजों को खाना नहीं करवाएगी मुहैया — मिलाप सिंह


घुमारवीं

 जिला बिलासपुर के घुमारवी उपमंडल में करीब एक साल दो महीनों से सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में मरीजों को निशुल्क खाना खिलाने के लिए अब दरिद्र नारायण कल्याण समिति ने अपनी असमर्थता जाहिर की है | इसी विषय को लेकर आज विशेष बैठक प्रदेश अध्यक्ष मिलाप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा यह निर्णय लिया गया कि अब कोविड-19 हॉस्पिटल घुमारवीं में दरिद्र नारायण कल्याण समिति निशुल्क खाना उपलब्ध नहीं कराएगी । उपरोक्त विषय की पुष्टि करते हुए समिति सचिव जगदीश चंद ने बताया कि करीब 4 माह से दरिद्र नारायण कल्याण समिति जिसमें विशेषकर सेवानिवृत्त कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं उन्हीं के सहयोग से इस संस्था को चलाया गया है तथा सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में उपचाराधीन मरीजों के लिए निशुल्क खाना देने की इच्छा जताई थी | 



जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकार भी कर लिया था तथा अभी तक उपरोक्त समिति द्वारा निशुल्क खाना एक साल दो माह से मरीजों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करवाया जा रहा था । लेकिन जब से सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं को कोविड-19 में तब्दील कर दिया गया तब भी यह समिति उपचाराधीन कोविड-19 के मरीजों उनके तीमारदारों व हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर सफाई कर्मी एंबुलेंस चालक व अन्य सदस्यों को निशुल्क खाना, नास्ता, चाय उपलब्ध करवा रही थी । जिसके लिए एस डी एम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने भी समिति द्वारा बनाए गए मरीजों के खाने की गुणवत्ता को जांचा था तथा समिति द्वारा बनाए गए खाने की प्रशंसा भी की थी । लेकिन अब समिति ने उपरोक्त मरीजों को 16 मई से खाना देने में अपनी असमर्थता जताई है | जिसके बारे में उन्होंने एसडीएम घुमारवीं बीएमओ घुमारवीं व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है । 






जगदीश चंद ने बताया कि मात्र कुछ लोगों द्वारा जो की सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्होंने ही इस समिति का गठन किया है तथा यह समिति समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती आ रही है । इसी कड़ी में सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में भी उपचाराधीन मरीजों व तीमारदारों के लिए निशुल्क खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था लेकिन अब उन्होंने इसे अधिक देर तक चलाए रखने के लिए असमर्थता जाहिर की है । जगदीश चंद्र ने बताया कि उपरोक्त निर्णय के बारे में एसडीम घुमारवीं को भी बता दिया गया है तथा अब 15 मई तक ही उपरोक्त संस्था द्वारा कोविड मरीजों को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा तथा इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन उन मरीजों को खाना खिलाने की व्यवस्था करेगा ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad