![]() |
कसारु पंचायत में किया जा रहा सनेटीज़सेन घुमारवींविकास खंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कसारु में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत के सभी वार्डों में संक्रमित व कंटेन्मेंट जोन के क्षेत्र में सेनेटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है । ग्राम पंचायत कसारु की प्रधान अंजना शर्मा ने बताया कि पंचायत में हर वार्ड स्तर पर इस कार्य को किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा किया जा रहा है । अभी तक बबेली, कलोह कसारु ,कठलग वार्डो में इस कार्य को किया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । अंजना शर्मा ने पंचायत के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है । इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान अमरजीत, वार्ड सदस्य पवन,वंदना धीमान, मीरा देवी, सुरेंदर व ग्राम सुधार समिति कलोह से सचिव , युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, ज्ञान चंद, मौजूद रहे