हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने की होड़ मची हुई है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के दौरान कुछ वैक्सीन केंद्रों का वेबसाइट पर स्लॉट मात्र पांच सेकंड में ही बुक हो जा रहा है। स्लॉट नहीं मिलने से तंग होकर कुछ लोग नजदीकी केंद्रों में वैक्सीन के लिए बुकिंग करवा रहे हैं। यही नहीं, कुछ टीकाकरण करवाने के बाद दान-पुण्य कर रहे हैं।
बात करें जिला मंडी की तो 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह है। मंगलवार को 20 मई के टीकाकरण की बुकिंग के लिए खुले 33 केद्रों के स्लाट महज पांच से सात मिनट में भर गए। मंडी शहर के दोनों केंद्र सिर्फ पांच सेकंड में पैक हो गए। करीबन 3300 लोगों की बुकिंग 20 मई के लिए तय हुई है। यही हाल सिरमौर जिले के पांवटा और नाहन में देखने को मिला। पांवटा में 30 सेकंड और नाहन में 45 सेकंड में स्लॉट बुक हो गया।
उधर, कांगड़ा जिले में ढाई बजे पोर्टल खुला, लेकिन दो मिनट में ही 45 केंद्रों के लिए 4500 युवाओं ने बुकिंग पक्की कर ली। चंबा जिले में 10:45 बजे खुला पोर्टल 15 मिनट में ही स्लॉट पैक हो गया। शिमला जिले में 15 मिनट में स्लॉट बुक हो गए, जबकि बिलासपुर में पिछली बार ही 20 मई का स्लॉट बुक कर दिया गया था। कुल्लू जिले में 15 मिनट में ही 14 सेंटरों की स्लॉट बुकिंग पूरी हो गई। सोलन जिले में 6 मिनट में 21 वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए स्लॉट बुक हो गया। हमीरपुर जिले में 33 केंद्रों में 5 से 6 मिनट में ही स्लॉट भर गया। किन्नौर में 10 मिनट में स्लॉट बुक हो गया।
ये भी पढ़ें...